Home > Archived > जयललिता ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी

जयललिता ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी

जयललिता ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी
X

चेन्नई| तमिलनाडु में हो रही लगातार बारिश से बिगड़ते हालात के बीच की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है जिससे राज्य में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
जानकारी हो कि पिछले दो हफ्तों से लगातार हो रही बारिश से राज्य में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों के घरों और सड़कों पानी भर गया है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश होने के कारण प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं।
मूसलाधार बारिश और जलभराव को देखते हुए अन्ना विश्वविद्यालय ने आज से शुरू होने वाली परीक्षा को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन 28 तारीख के बाद परीक्षा की नई तारीख का एलान करेगा।
मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बारिश के चलते शहर में कई जगह जाम लगने की शिकायत सामने आ रही है। जलभराव के कारण राहत और बचाव कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण रेलवे ने बारिश के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय और रुट में भी बदलाव किया है।

Updated : 23 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top