इंटरनेट के जरिए आतंक फैला रहा है आईएसआईएस : पर्रिकर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा युवाओं की भर्ती के लिए इंटरनेट का व्यापक इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है। डीइएफसीओएम-2015 का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि आईएसआईएस संगठन इंटरनेट का प्रयोग अपनी संस्था के लिए धन राशि जुटाने के लिए कर रहा है। साथ ही वह दुनिया भर में मौजूद आईएसआईएस के आतंकियों को एकत्रित करने और उनसे संपर्क के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इंटरनेट के माध्यम से आईएसआईएस युवाओं को लुभा रहा है और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के लिए उकसा रहा है I उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे साइबर हमलों से निपटने के लिए हमें अपनी ताकतों और क्षमताओं को और बढ़ाने की जरूरत है।
जानकारी हो कि हाल ही में पेरिस हमलों के बाह आईएसआईएस के आतंकियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से हमले पर खुशी जताते हुए नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी।