रातों-रात हटाया प्रशासन ने अतिक्रमण
शिकायत के बाद दिखाई सक्रियता, बना ली थीं झुग्गियां
गुना। शासकीय जमीन पर रातों-रात किया गया अतिक्रमण प्रशासन ने भी रातों-रात कार्रवाई करते हुए हटा दिया है। मामला हुसैन टेकरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा है, जहां झुग्गी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। शिकायत के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया।
खींच दी थी लाईन
बूढ़े बालाजी क्षेत्र स्थित हुसेन टेकरी पर भू माफिया द्वारा रातों रात सरकारी जमीन पर लाइन डालकर लोगों को कब्जा कराने का प्रयास किया गया था। इसी बीच इंतजामियां कमेटी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। अतिक्रमणकारी अपने पैर और अधिक पसारकर स्थाई रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमा पाते, इससे पहले ही प्रशासन ने रात में ही मौके पर पहुंचकर उन्हें खदेड़ दिया। जिससे अतिक्रमणकारी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। ।
पहले भी हो चुका है अतिक्रमण
बताया जाता है कि हुसैन टेकरी क्षेत्र की इस जमीन पर पहले भी अतिक्रमण का प्रयास किया जा चुका है। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी, तब भी प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर सख्ती से अतिक्रमण हटाया था। दरअसल उक्त जमीन मौके की है, जिस पर भू-माफियाओं की गिद्व दृष्टि लगी हुई है।
यहां भी है कार्रवाई की दरकार
प्रशासन को अन्य जगहों पर भी कार्रवाई करना चाहिए। शासकीय जमीन पर बूढ़े बालाजी के सामने सार्वजनिक आयोजन होते थे, देखते देखते इस जमीन पर कब्जा हो गया। इसके अलावा बांसखेड़ी स्कूल के पास सरकारी जमीन खाली थी, वहां पर भी अतिक्रमण हो गया। इसके अलावा कुसमौदा क्षेत्र सहित सरकारी भूमि को भू माफिया बेंच कर अतिक्रमण करा रहे हैं।