पहले वृद्ध पिता को उनके ही घर में नौकर बनाकर रखा, फिर बाहर निकाला

पुत्र और बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज
शिवपुरी। पत्नी प्रेम में अंधे होकर एक पुत्र ने पहले तो अपने पिता को घर में नौकर बना दिया और इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो मकान हड़पने के लिए वयोवृद्ध पिता को घर से निकाल दिया। यह कहानी धर्मशाला रोड़ पर निवासरत 82 वर्षीय नेमीचंद अग्रवाल की है। जिन्हें उनके पुत्र अजय सिंघल और बहू ममता सिंघल ने घर से निकालकर मकान पर कब्जा कर लिया है। इससे व्यथित होकर नेमीचंद ने कोतवाली पुलिस की शरण ली और पुत्र और बहू के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।
जानकारी के अनुसार नेमीचंद पुत्र मन्नूलाल अग्रवाल के स्वामित्व का मकान धर्मशाला रोड़ पर स्थित हैं जहां वह अपने पुत्र अजय और बहू ममता के साथ निवासरत है। पिछले कई वर्षो से दोनों आरोपी अपने पिता को प्रताडि़त करते और उससे घर का सारा काम भी कराते थे। यहां तक की उसे खाना भी नहीं दिया जाता था और दोनों आरोपी नेमीचंद को घर से भगाकर मकान पर कब्जा करने की चाहत रखते थे। कल दोनों आरोपियों ने नेमीचंद को भूखा रखा जब उसने खाना मांगा तो उसे घर से भगा दिया। जिससे पीडि़त सड़क पर आ गया और उसे सर छुपाने के लाले पड़ गए। इससे व्यथित होकर कोतवाली पहुंचा और अपने बहू बेटे की शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ 4/24 माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।