Home > Archived > रूस और सीरियाई हवाई हमलों में 36 लोगों की मौत

रूस और सीरियाई हवाई हमलों में 36 लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र। रूसी और सीरियाई जेट विमानों के हमलों में आतंकी संगठन आईएस के नियंत्रण वाले प्रांत दीर एजोर में 36 लोगों की मौत हो गई। एक निरीक्षक ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लड़ाई शुरू होने के बाद से यह सर्वाधिक भीषण हवाई हमला था।
निगरानी समूह के रामी अब्देल रहमान ने बताया कि दीर एजोर के कई जिलों में रूसी और सीरियाई विमानों ने सत्तर से ज्यादा बार छापेमारी की जिनमें 36 लोगों की जान चली गई और की लोग घायल हो गए हैं।
रहमान ने बताया कि शुक्रवार को किए गए इन हमलों में प्रांत के कई बड़े-छोटे शहरों और तीन तेल क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में विद्रोह शुरू होने के बाद से यह क्षेत्र में सर्वाधिक भीषण हमला था।
आईएस के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका नीत गठबंधन ने बताया कि उसने पूर्वी सीरिया में ईंधन के उन 116 ट्रकों को नष्ट कर दिया है जिनका उपयोग जिहादी कर रहे थे। आईएस ने अपने नियंत्रण वाले तेल क्षेत्रों से लाखों डॉलर का राजस्व अर्जित किया है और गठबंधन बल इन तेल क्षेत्रों को लगातार निशाना बनाते रहे हैं।

Updated : 21 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top