फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण!

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण!

देश के 67 वें गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इसी क्रम में भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद को अतिथि के रुप में आने का न्योता भेजा है. भारत की ओर से फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष को यह न्योता हाल ही में हुए पेरिस हमले के बाद आतंकवाद पर दोनों राष्ट्रों की साझा रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से इस निमंत्रण को स्वीकार किए जाने के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि आए थे. इस दौरान वे राजपथ पर झाकियों और परेड का गवाह बने थे. उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी आई थीं. अगर ओलांद यह न्योता स्वीकार कर लेते हैं तो यह लगातार दूसरा गणतंत्र दिवस होगा जिसमें दुनिया के किसी मजबूत देश का राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि होगा. हाल ही में पेरिस में आईएस का हमला हुआ था जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि यूएन को आतंक की परिभाषा तय करनी होगी और इस हमले को मानवता के खिलाफ हमला बताया था.

Next Story