आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

पटना। नीतीश कुमार आज पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे है। शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा। खबर है कि कैबिनेट में एम-वाई समीकरण ( मुसलमान और यादव) का पूरा खयाल रखा गया है। अटकलें हैं कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन सकते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम और बडे राजनेताओं के शामिल होंगे। नीतीश ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण में मेहमान के रूप में न्योता भेजा था। लेकिन उन्होंने दो नेताओं को अपने प्रतिनिधि के तौर पर पटना भेजने का फैसला किया है। नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में यादवों को ज्यादा अहमियत दी जा सकती है। लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौ़डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। नीतीश ने पीम नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था। लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री वेंकया नायडू और राजीव प्रताप रू़डी पटना पहुंचेंगे। इनके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, यूपी, मणिपुर, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और कर्नाटक के सीएम के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है। -