बैरियर चौराहे पर ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

मुरैना। रविवार की दोपहर हाईवे स्थित शहर के व्यस्ततम बैरियर चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिमनी क्षेत्र के ग्राम सिघारी का पुरा में रहने वाली महिला स्वरूपी पत्नी मेवाराम बाल्मीक 40 साल आंख का ऑपरेशन कराने के लिए रविवार की दोपहर अपने पुत्र राजेन्द्र के साथ करह आश्रम जा रही थी। दोनों मां-बेटे बस में सवार होने के लिए बैरियर चौराहे पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने खड़े हुए थे। तभी धौलपुर की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए महिला स्वरूपी को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोपालपुरा में युवती ने फांसी लगाई : सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा में रहने वाले महावीर सिकरवार की पुत्री कुमारी रुचि सिकरवार 20 साल ने शनिवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया है।