बानमौर में सब्जी से भरा ट्रक पलटा, चार घायल

मुरैना/बानमौर। बानमौर नेशनल हाइवे पर आगरा से ग्वालियर सब्जी मण्डी में फूलगोभी से भरा ट्रक यूपी 80-बीटी-5765 कंषाना धर्मकांटा के पास सड़क पर फैले रेत के कारण सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक ध्यानेन्द्र सिंह पुत्र राधेश्याम 26 वर्ष निवासी भोलपुरा आगरा, माताप्रसाद पुत्र बाबूलाल 45 वर्ष निवासी आगरा सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस से उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया।
बानमौर में एबी रोड पर पार्थ इंडिया कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर फैले रेत में आगरा से ग्वालियर सब्जी मण्डी में गोभीफूल सब्जी भरकर आ रहा था तभी रेत में टायर फंसने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क के किनारे पेड़ ट्रक चालक ध्यानेन्द्र ङ्क्षसंह पुत्र राधेश्याम 26 वर्ष निवासी भोलपुरा आगरा, माताप्रसाद पुत्र बाबूलाल 45 वर्ष निवासी आगरा सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिऐ ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञातव्य रहे कि बानमौर में एबी रोड पर पार्थ इंडिया कंपनी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य के चलते आये दिन यातायात बाधित हो रहा है और आये दिन दुर्घटनाऐं घट रही है। तथा कई गंभीर घटनाऐं में वाहन चालकों की मौत हो चुकी है। कंपनी द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती जा रही है जिससे लोग आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।