Home > Archived > रूस ने आईएस के गढ़ पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

रूस ने आईएस के गढ़ पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

वाशिंगटन। रूस ने सीरिया में इस्‍लामिक स्‍टेट(आईएस) के मजबूत गढ़ रक्‍का पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने यह ताजा जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को मिस्र के सिनाई में रूसी यात्री विमान को आईएस के आतंकवादियों ने देशी बम रखकर मार गिराया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में ज्यादातर रूसी पर्यटक थे । वहीं राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा देने का प्रण किया था।
अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक, हमले में क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी तक मार करने वाले बमों का इस्‍तेमाल किया गया। रूस ने अमेरिका को इन हमलों के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी।
यह जानकारी रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की इस स्‍वीकारोक्‍त‍ि के बाद सामने आई है जिसमें कहा गया था कि मिस्र में पिछले माह रूसी यात्री विमान को एक बम से आईएस के आतंकवादियों ने गिराया गया है। रूसी राष्‍ट्रपति ने इस हमले के जवाब में सीरिया में जोरदार हमले करने की बात कही थी।

Updated : 18 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top