रेलवे स्टेशन पर स्थानान्तरित हुए हाथ ठेला
नपा ने ठेलों को आवंटित किए नंबर, शिफ्टिंग के दौरान मौजूद रहा पुलिस बल
भिण्ड। शहर के सदर बाजार से हाथ ठेलों को नगर पालिका द्वारा स्थानान्तरित करते हुए पुराने रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया है। जिसके बाद अब शहर के प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हो गया है। इस दौरान नपा कर्मचारियों सहित पुलिस बल के सहयोग से सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न किए जाने की हिदायत दी गई है।
ज्ञात हो कि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लंबे अरसे से शहरवासियों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा दीपावली से पहले मुख्य बाजार की सड़कों पर दोनों ओर लगाए जाने वाले हाथ ठेला संचालकों को पुराने रेलवे स्टेशन पर स्थानान्तरित करने का प्लान बनाया था। लेकिन त्योहार के चलते ठेला व्यापारियों द्वारा त्योहार तक की मोहलत मांगी गई थी। रविवार के रोज नपा व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा योजना के तहत कार्रवाई करते हुए सदर बाजार में लगाए जाने वाले सभी 189 हाथ ठेलों को उन्हें निर्धारित किए गए नवीन हॉकर्स जोन में स्थानान्तरित किया। ठेले हटाए जाने के बाद नगर के बाजारों की सड़कें काफी चौड़ी दिखाई देने लगी, जिस पर स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन के इस काम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
हटाया जाएगा अतिक्रमण : हाथ ठेला संचालकों को नवीन हॉकर्स जोन में स्थानान्तरित किए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द ही मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही। गौरतलब है कि शहर के सदर बाजार, बतासा बाजार, भूता बाजार, हनुमान बजरिया सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों द्वारा स्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके चलते बाजारों का स्वरूप बिगड़ गया है। इस अव्यवस्था को जल्द ही दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे।
लोगों ने किया स्वागत : इस दौरान हाथ ठेला व्यापारी नए हॉकर्स जोन में जैसे ही पहुंचे वैसे ही मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के द्वारा करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश इलैया राजा टी, एसडीएम एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारी बीबी अग्निहोत्री सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इनका कहना है
नपा द्वारा प्रशासन के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हाथ ठेला संचालकों को नवीन हॉकर्स जोन में स्थानान्तरित किया गया है। आगे से बाजारों ठेला न लगाए जाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही दुकानों पर किया गया अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई भी होगी।
कलावती मिहोलिया, अध्यक्ष नपा परिषद भिण्ड