बानमौर के नाले-नालियां गंदगी से पटे, सड़कों पर आया गंदा पानी

मुरैना। नगर परिषद बानमौर ने विगत चार माह पूर्व कागजों में कस्बे के वार्डो के नाले-नालियों का सफाई कर दी है, जबकि अभी तक नाले व नालियों की सफाई नही कराई गई है जिससे वार्ड क्र. 7 शान्तीनगर व वार्ड 10 स्टेशन रोड भैरों मार्केट के नाले-नालियां मलवे व गंदगी से पटे पडे है, जिससे नालों का पानी सड़कों पर फैल रहा है।
कस्बे के नाले-नालियों की सफाई के लिए क्षेत्रीय लोगों नप अध्यक्ष सहित सीएमओं से नाले-नालियों की सफाई के लिखित व मौखिक शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही की गई। नाले-नालियों की सफाई नही होने से कस्बे शान्तिनगर, सक्सेना का पुरा, गुडेवालों का पुरा, आदर्श कालोनी, फूलगंज, गंगाराम का पुरा सहित अन्य मोहल्लों में नाले-नालियां चौक है जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ गया है। नप द्वारा सफाई की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है तथा डीडीटी दवा का छिड़काव भी नही कराया गया है।

Next Story