यातायात नियमों के पालन से रुकेगीं दुर्घटनाएं : एसएसपी
परिवहन विभाग आज निकालेगा पैदल मार्च : एआरटीओ
झांसी। यातायात माह नवम्बर 2015 के अंतर्गत कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, बाहर लक्ष्मी द्वार झांसी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण सुभाषचंद्र दुबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य एवं एनआर सिंह संस्थापक कुलदीप स.वि.मं. इण्टर कालेज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं सरस्वती वंदना कु. प्रगति शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाषचंद्र दुबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इन बच्चों के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये गोष्ठियां आयोजित कर रहे हैं। आज हमारी सड़क दुघर्टनाओं में सबसे अधिक मृत्यु हो रही है क्योंकि वाहन चालक यातायात के नियमों के प्रति जागरुक नहीं हैं। यदि हम दुर्घटनाओं को रोकना चाहते हैं तो हमें यातायात निमयों का पालन करना चाहिये। उन्होने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्वेश कुमार सिंह एआरटीओ ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा भी यातायात माह नवम्बर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 15 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से कचहरी चौराहा से आरटीओ ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि उन वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगें। विशिष्ट अतिथि चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा बालकिशन कुशवाहा ने सभी को यातायात के नियमों की जानकारी दी एवं नागरिक सुरक्षा की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम आयोजक भूपेन्द्र खत्री एवं कुलदीप सिंह दांगी प्रधानाचार्य ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि किले के ऊपर मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाये एवं हाइवे के पास जो भी आबादी होती है उसके पास स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। भूपेंद्र खत्री टे्रफिक चीफ वार्डन ने बताया कि 17 नवम्बर को लेडी रोज दयाल मेमोरियल स्कूल में 22 नवम्बर को दुर्गा कान्वेन्ट स्कूल राजीव नगर नगरा में एवं 26 नवम्बर को जैकब हाईस्कूल में सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर स्तर मेें प्रशांत साहू प्रथम, सोनिया कुशवाहा द्वितीय, रिया कश्यप एवं महक गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर ग्रुप में ऋतिक सोनी प्रथम, आयुषी स्वर्णकार द्वितीय, विशाल कुशवाहा ने तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार अभिषेक साहू, अजैना अली, अभय कुशवाहा, विशाल साहू, अरवाज राईन, कृष्णा साहू, अंजू रायकवार एवं चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में यश साहू प्रथम, नैन्सी गोस्वामी द्वितीय, महक गुप्ता तृतीय तथा सीनियर वर्ग में दीपशिखा प्रथम, योगेश श्रीवास द्वितीय एवं शिल्पी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में टीएसआई सुभाषचंद्र यादव, चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा बालकिशन कुशवाहा एवं सूर्यदेव सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुल किलपन, शिवप्रताप तिवारी, प्रगति शर्मा, विजय मिश्रा, दीपशिखा शर्मा, नीलम शर्मा, मनोज कुशवाहा, अमृता गावड़े, शिवराज सिंह, मनोज साहू, विपिन यादव, उमाचरण वर्मा, उदय कुमार, आरती मिश्रा, वर्षा कुशवाहा आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे। संचालन भूपेन्द्र खत्री एवं आभार एनआर सिंह ने व्यक्त किया।