बेरुत आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हुई

सिंगापुर। लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिण इलाके में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई जबकि लगभग दो सौ लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों धमाके बुर्ज अल-बरानजेह ज़िले में हुए हैं। ये इलाक़ा शिया बाहुल्य है। यहां हिज़बुल्लाह लड़ाकों की पकड़ काफ़ी मज़बूत है। अधिकारी ने बताया कि जहां धमाके हुए हैं उसके पास फ़लस्तीनी शरणार्थियों का एक शिविर भी है।
साथ ही, लेबनान के आंतरिक मामलों के मंत्री नौहाद मचनोक ने बताया कि अल-बरानजेह इलाके में दो आत्मघाती हमलावर शरणार्थियों पर हमला करने आए थे जिनमें एक हमलावर पहले धमाके में मारा गया। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में विस्फोट हुआ वहां के लोग अपने कार्यालय से काम करने के बाद शाम के समय यहां चाय और कॉफी पीने के लिए आते हैं।
जानकारी हो कि हिज़बुल्लाह ने सीरिया में चल रहे संघर्ष में राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में अहम भूमिका निभाई है। जब से सीरिया में संघर्ष चल रहा है तभी से बेरुत में कई बार धमाके हो चुके हैं, जिसकी वजह से लेबनान में सुरक्षा और स्थिरता को लेकर काफ़ी चिंता जताई जा रही है।