पुरी स्टेशन पर तीन रेलगाडियों में लगी आग

भुवनेश्वर। ओडिशा में गुरूवार को पुरी रेलवे स्टेशन पर ख़डीं तीन एक्सप्रेस ट्रेनों की पांच बोगियों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस और पुरी-तिरूपति एक्सप्रेस में आग लग गई।
प्लेटफार्म नं .6 पर पुरी-हाव़डा एक्सप्रेस की एक बोगी का छोटा सा हिस्सा आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद दमकलकर्मियों को तुरंत सूचित किया गया। नंदनकानन एक्सप्रेस में पहले आग लगी, इसके बाद बगल के ट्रैक पर ख़डी पुरी-तिरूपति एक्सप्रेस में आग फैल गई। ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। इसके कारणों की विस्तृत जानकारी जांच के बाद मिल सकेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हंै। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के जनसंपर्क अधिकारी निराकार दास ने कहा कि यात्रियों को ट्रेन से उतरने के आधे घंटे बाद नंदनकानन एक्सप्रेस में आग लग गई। इस बीच, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शक के दायरे में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।