आपात स्थिति में हवाई जहाज को उतारा

एक यात्री की तबियत बिगड़ गई थी
भोपाल। वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी। एक यात्री की तबीयत अचानक बिगडऩे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने इस विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने की विशेष अनुमति दी थी।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट संख्या 6ई-579 में वाराणसी से सवार रामबादल सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उस वक्त विमान भोपाल हवाई क्षेत्र के आसपास था। मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए पायलट ने एटीसी से संपर्क किया, जिसने विमान को विशेष परिस्थितियों में लैंडिंग करने की अनुमति दी। रामबादल सिंह को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारने के बाद इंडिगो विमान ने दोबारा मुंबई के लिए उड़ान भरी। वहीं एयरपोर्ट पर विमान यात्री रामबादल सिंह के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। विमान के उतरते ही इस यात्री को विशेष एम्बुलेंस की मदद से पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया। यहां उनके सारे मेडिकल परीक्षण किए गए और उनके परिजनों भी सूचित कर दिया गया था। अस्पताल में तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। देर रात को वो दूसरी फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गए।