Home > Archived > रेत से भरे आठ डम्पर पकड़े

रेत से भरे आठ डम्पर पकड़े

मौ। मौ थाना प्रभारी शेरसिंह ने गुरुवार की तड़के चार बजे के करीब एक घण्टे की कार्रवाई में सिंध नदी से रेत भरकर ले जा रहे आठ डम्फरों को पकड़ा है। बताते हैं कि रेत से भरे कुछ वाहन खिसक भी गए हैं। पकड़े गए डम्परों को मप्र खनिज अधिनियम की धारा 53-2, 379 आईपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई कर खनिज विभाग को सौंपा है। खनिज विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए डम्परों को पुन: सुरक्षार्थ पुलिस के सुपुर्द किया है। चालकों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि सेंवढ़ा मौ मुख्य सड़क मार्ग पर रोजाना 100-150 के करीब रेत, मुरम, गिट्टी, लाला पत्थर के कई थाना क्षेत्रों से होकर आखिरकार कैसे गुजर रहे हैं, मगर कार्रवाई नहीं हो पा रही है क्यों ? लोगों में चर्चा इस बात की है कि क्या आगे भी ऐसे वाहनों की धरपकड़ होती रहेगी।
इन वाहनों को पकड़ा है पुलिस ने
डम्फर क्र. यू.पी. 75 एम.9413 चालक उत्तम बघेल, डम्फर क्र. यू.पी. 75 एम.9414, चालक श्यामसुंदर मुदगल सिसगांव, वाहन क्र. एम.पी.30 एन. 1405 चालक विश्वनाथ प्रताप निवासी गोहद, ट्रक नं. एम.पी.07 जी.ए. 4389 का चालक, एम.पी.07 जी.ए. 5835 का चालक, एम.पी.07 जी.ए. 4235 का चालक, एम.पी.07 जी.ए. 5745 का चालक, एम.पी.07 जी.ए. 5556 का चालक।

स्वदेश की खबर का असर

रेत के अवैध कारोबार की स्वदेश में छपी खबर को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और उसी का परिणाम यह रहा कि गुरुवार को हुई इस छोटी-सी कार्रवाई में ही आठ रेत से भरे वाहनों को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि अवैध उत्खनन पर रोक तभी लग सकेगी जब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निरंतर एवं सख्ती से कार्रवाई करेंगे।

Updated : 9 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top