Home > Archived > नई शिक्षा नीति के लिए हुई द्वितीय कार्यशाला

नई शिक्षा नीति के लिए हुई द्वितीय कार्यशाला

अशोकनगर। नई शिक्षा नीति निर्माण के लिये आधारभूत स्तर पर जिला स्तरीय द्वितीय नीतिगत विमर्श कार्यशाला बुधवार को नेहरू महाविद्यालय में आयोजित की गई। ग्वालियर संभाग में इस कार्यशाला हेतु केवल दो महाविद्यालयों अशोकनगर एवं दतिया का चयन किया गया था। कार्यशाला के लिये विषयक प्रकरणों की सूची तथा प्रस्तावित चर्चा के बिन्दु शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये थे।
विशेष प्रकरणों में गुणवत्ता के लिये अभिशासन में सुधार, संस्थानों की रैंकिंग, उच्च शिक्षा में कौशल विकास को सम्मिलित करना, क्षेत्रीय विषमताओं को दूर करना, जेण्डर और सामाजिक अन्तरालों को पाटना, उच्च शिक्षा को समाज से जोडऩा, सर्वोत्तम अध्यापक तैयार करना एवं निजी क्षेत्र के साथ सार्थक भागीदारी मुख्य बिन्दु थे। प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी के सुझाव लिपिबद्ध किये गये। यह सभी सुझाव संकल्प प्रस्ताव के रूप में शासन को भेजे जायेंगे। चर्चा के दौरान प्राप्त हुये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव इस प्रकार हैं। शिक्षण संस्थान के परिणाम के आधार पर संस्थान को बोनस दिया जाना चाहिए। सुधार की आवश्यकता प्रशासनिक एवं स्थानीय दोनों स्तर पर होनी चाहिए। महाविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार के लिये सहयोग एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए तथा रैकिंग की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए। जनभागीदारी समितियों में शिक्षाविदों को शामिल किया जाना चाहिए। अप्रभावकारी हो रही नीतियों, कार्यक्रमों को परिवर्तित किया जाना चाहिए। महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ तथा अधोसंरचना समुचित होनी चाहिए तभी गुणवत्ता बन पायेगी। शोध कार्य सहज, सरल एवं व्यावहारिक हो तथा यह इंक्रीमेन्ट-परीबीक्षा से जुड़ा हुआ नाम हो। परीक्षा पैटर्न में बदलाव, नैतिक शिक्षा का स्कूल स्तर पर समावेश, लाभ हानि को सोचे बगैर सार्वजनिक निजी भागीदारी का प्रयोग, भाषा एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान के माध्यम से क्षेत्रीय विषमताओं को दूर करना, छात्राओं एवं उनके पालकों की काउंसलिंग जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी वर्कशॉप में प्राप्त हुए। वर्कशॉप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. डीआर राहुल, महाविद्यालयीन स्टाफ के सभी सदस्य, विधि महाविद्यालय के सभी सदस्य, ईसागढ़, मुंगावली, चंदेरी महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, प्रो. नवीन कुमार पटवा, दयासिंह संधु, भोला शर्मा, डॉ. संजीव जैन, नीरज शुक्ला उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय शिक्षा नीति ब्लाक नोडल अधिकारी अशोकनगर डॉ. रेनू राजेश एवं धन्यवाद डॉ. एके शर्मा द्वारा किया गया।

Updated : 9 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top