Home > Archived > दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

श्योपुर। नगरीय सीमा क्षेत्र से सटे सलापुरा में गुरूवार की सुबह ठेके पर काम लेने की बात को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश गौड़ व अशोक गौड़ एक ही परिवार के सदस्य है, जो किवाड़ जोड़ी बनाने का काम करता है, किन्तु दोंनों में किवाड़ जोड़ी बनाने का ठेका लेने की बात को लेकर मुंहवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। झगड़े में दोनों पक्ष से चले लाठी-डंडों में एक पक्ष से ओमप्रकाश, सुरेश, बनवारी व श्याम तथा दूसरे पक्ष से अशोक, गोविन्द, गोलू व रामबाबू घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से ओमप्रकाश पुत्र हरिबल्लभ गौड़ 60 साल की रिपोर्ट पर आरोपी रामबाबू, अशोक, रिंकू व गोलू तथा दूसरे पक्ष से अशोक पुत्र रामबाबू 25 साल की रिपोर्ट पर आरोपी सुरेश, ओमप्रकाश, श्याम व बनवारी के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
कीचड़ को लेकर झगड़ा : वहीं शहर के किला रोड पर घर के सामने कीचड़ करने की बात को लेकर एक युवक की तीन नामजद आरोपियों ने मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी सलीम पुत्र रज्जाक 46 साल की रिपोर्ट पर आरोपी फिरोज, सोएब व कादर के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Updated : 9 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top