Home > Archived > राहुल की रैली के लिए किसान की चार एकड़ तैयार फसल बर्बाद

राहुल की रैली के लिए किसान की चार एकड़ तैयार फसल बर्बाद

राहुल की रैली के लिए किसान की चार एकड़ तैयार फसल बर्बाद
X

बेंगलुरू | कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष खुद को गरीबों का रहनुमा बताते हैं और हमेशा यह दावा करते हैं कि उनसे बेहतर कोई गरीबों का दर्द नहीं समझता है। लेकिन कनार्टक के रैनबेन्नूर में शनिवार को आयोजित राहुल गांधी की एक रैली के लिए जिस तरह एक किसान की लगभग तैयार फसल को काटकर बर्बाद किया गया, उसके बाद ऐसा नहीं लगता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का गरीबों के दुख से कोई सरोकार है।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी की रैली के लिए एक किसान की चार एकड़ में लगी मक्के की फसल को कटाई से पहले ही काट दिया गया। राहुल गांधी ने इस इलाके का दौरा इसलिए किया था कि वे सूखे की मार झेल रहे किसानों से मिलकर उनका दर्द बांट सकें। ऐसे में एक किसान की तैयार फसल को बर्बाद करना कहां तक उचित है। इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और ट्‌वीट किया है कि एक स्टेज बनाने के लिए किसान की तैयार फसल बर्बाद कर दी गयी है।

Updated : 8 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top