Home > Archived > राष्ट्रपति भवन में फिल्म 'तलवार' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

राष्ट्रपति भवन में फिल्म 'तलवार' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हाल ही में प्रदर्शित हुई आरुषि तलवार मर्डर केस पर आधारित फिल्म 'तलवार' देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। प्रणब मुखर्जी उन एकांतप्रिय सिनेमा प्रेमियों में से हैं जो बहुत कम फिल्में देखना पसंद करते हैं। राष्ट्रपति भवन में अपने कार्यकाल में उन्होंने शायद दो ही फिल्में देखी हैं और अब उन्होंने फिल्म तलवार देखने का मन बनाया है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय ने हाल ही में मेघना गुलजार को संपर्क किया और इस महीने की 25 तारीख को राष्ट्रपति भवन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उनसे गुजारिश की है। मेघना इस फिल्म की निर्देशक हैं। इनका कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म कि स्क्रीनिंग के लिए राष्ट्रपति भवन में मेघना के साथ लेखक विशाल भारद्वाज, अभिनेता इरफान खान, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, नीरज कबी और सोहम शाह आदि भी शामिल होंगे।

Updated : 8 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top