जर्मनी में भारतीय निवेशकों का स्वागत है : एंजेला मर्केल
X
बैंगलूरू। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (नेसकॉम) के आईटी इवेंट में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, बेंगलुरू में 170 जर्मन कंपनियां हैं, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की बानगी है। दोनों देशों के पास डिजिटाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। मर्केल ने कहा कि वह जर्मनी के लिए सिर्फ इतना कह सकती हैं कि वहां भारतीय निवेशकों का खुले दिल से स्वागत किया जाएगा।
नेसकॉम के इवेंट से पहले चांसलर मर्केल और प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी की कलपुर्जा बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी बोश के इंजीनियरिंग और इनोवेशन सेंटर का दौरा किया। दोनों नेताओं के बीच एग्जीक्यूटिव से इनोवेशन और रिसर्च पर बातचीत होगी, ताकि सरकार के मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को प्रमोट किया जा सके। जर्मन चांसलर सोमवार की रात को ही दिल्ली से बेंगलुरू पहुंच गई थीं।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह यहां पहुंचे। सोमवार को दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में तीन घंटे लंबी बातचीत चली। इसके बाद दोनों देशों के बीच 18 समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ। सोमवार को साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत के लिए जर्मनी नेचुरल पार्टनर है। दोनों देशों ने 2.25 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। पेरिस में दिसंबर में होने वाली अहम यूएन क्लाइमेट चेंज टॉक्स के पहले भारत के क्लीन एनर्जी कॉरिडोर के विकास और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में जर्मनी निवेश करेगा।