इराक़ में बम विस्फोट, 57 की मौत

बगदाद | इराक़ के कई क्षेत्रों में तीन बम धमाके हुए जिसमें 57 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य अस्सी लोग घायल हो गए। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने पहला धमाका सोमवार की शाम बसरा प्रान्त के अज़्ज़ुबैर क्षेत्र में एक कार में बम रखकर किया जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।
दूसरा विस्फोट, बाकूबा नगर के अलखालिस नामक क्षेत्र के एक बाज़ार में हुआ जिसमें 35 इराकी नागरिक मारे गए और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। साथ ही, तीसरा धमाका बगदाद के हुसैनिया क्षेत्र में हुआ जिसमें 12 आम नागरिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
इराक के अस्पताल सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
Next Story