राजनीतिक भागीदारी को सम्मेलन करेगा खत्री समाज
*राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन की जयंती पर अवकाश की मांग
* खत्री सभा के संविधान में संशोधन को बनी समिति
झांसी। उत्तर प्रदेश खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा ने कहा कि खत्री सभा मजबूत राजनीतिक भागेदारी के लिए शीघ्र ही लखनऊ में सम्मेलन आयोजित करेगी। उन्होने कहा कि खत्री समाज का देश के विकास में अहम् योगदान है। उन्होने कहा कि खत्री सभा के संविधान में सदस्यों ने संशोधन की आवश्यकता अनुभव की। इसलिए सदस्यों की आशा के अनुरुप उनकी सहमति से आवश्यक संशोधन के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति के सुझाव आने पर विचार होगा।
इस अवसर पर लखनऊ के विधायक व वरिष्ठ जाने-माने राजनेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन की जयंती पर अवकाश कराने की मांग प्रदेश व केन्द्र सरकार से की जाएगी। उन्होने कहा कि राजनीतिक में खत्री समाज का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होने कहा कि डेढ़ करोड़ खत्री समाज के लोगों को हक मिले इसके लिए संघर्ष किया जायेगा। उन्होने कहा कि खत्री समाज को शासन सत्ता में अभी तक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अ.भा. खत्री महासभा व उ.प्र. खत्री सभा कार्यकारिणी की बैठक में पास हुए कई प्रस्ताव
खत्री सभा झांसी (पंजीकृत) के तत्वावधान में ऋषभ होटल में उ.प्र. खत्री सभा की कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात खुला अधिवेशन समाज के फिल्मी जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले फिल्मी डायरेक्टर कीर्तिकुमार आहूजा के मुख्य आतिथ्य तथा अचल मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण विजय खन्ना एड., सतीश कौशल, प्रगति शर्मा, नीरज मल्होत्रा, नंदकिशोर बट्टा, कन्हैया कपूर, प्रकाशचंद्र वाधवा, भूपेंद्र खत्री, श्याम कौशल, सूरज मलिक, दीपक अरोरा, राजेश भण्डारी, गौरव अरारा ने किया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष जाति गौरव विजय ख्रन्ना ने कहा कि आज आवश्यकता है कि समाज को एकजुट करते हुये अपने संगठन को मजबूत कर राजनैतिक पार्टियों को अपना महत्व बताने, मेधावी तथा आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिये सहायता तथा प्रोत्साहन योजनाओं का शुभारंभ करने की। मुख्य अतिथि फिल्मी डायरेक्टर कीर्ति आहूजा ने कहा कि प्रत्येक प्रमुख्य योजना तथा कार्यों का रास्ता केवल उ.प्र. से ही संभव है क्योंकि उ.प्र. ही एक ऐसा प्रांत है जो केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार बनाता एवं बिगाड़ता है। आज हम सबको चिंतन करने की आवश्यकता है कि हम में कौन सी कमी हैं कि हम अपनी पहचान राजनीति में नहीं बना पा रहे हैं। हमें भी अन्य समाजों की तरह राजनैतिक पार्टियों अपनी समाज का महत्व बताना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रांतीय अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा ने बताया कि झांसी खत्री सभा पूरे प्रांत में सबसे सक्रिय सभा के रुप में अपनी पहचान बनाते हुये है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि झांसी खत्री समाज में यहां की कार्यकारिणी ने जागृति फैलाने का कार्य किया है। इस अवसर पर खत्री सभा झांसी द्वारा सामाजिक कार्य में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भूपेन्द्र खत्री का (भारत के सर्वोच्च सामाजिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) हम उनका खत्री सभा द्वारा सम्मानित करते हुये गौरवान्वित हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक रविदास मेहरोत्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिल्ली से राष्ट्रीय खत्री गौरव के प्रधान संपादक सतीश कपूर, अ.भा. खत्री सभा संगठन मंत्री रवि कपूर, प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष कमल कृष्ण मेहरोत्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजी सेठ, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड राकेश कपूर, प्रदेश महामंत्री सुधीर मेहरोत्रा, एसके कपूर कानपुर, खत्री सभा झांसी के अध्यक्ष जाति गौरव, विजय खन्ना एड., संरक्षक सतीश कौशल, नीरज मलहोत्रा, श्याम कौशल, नंदकिशोर बट्टा, भूपेंद्र खत्री, कन्हैया कपूर आदि उपस्थित रहे। संचालन विजय खत्री एड. तथा आभार सतीश कौशल ने व्यक्त किया।