Home > Archived > न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का लय बनाये रखना चाहेगी भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का लय बनाये रखना चाहेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड दौरे पर गयी भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना कल राष्ट्रीय टीम से होगा। भारतीय टीम इस दौरे पर दो मैच जीत चुकी है और वह अपने जीत के क्रम को बनाये रखना चाहेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैच में न्यूजीलैंड ए को शिकस्त दी है, लेकिन उनका असली मुकाबला कल से शुरु हो रहा है।
दोनों ही टीमें आखिरी बार 2014 में दिल्ली में हुए विश्व हॉकी लीग फाइनल में आपस में भिड़ी थीं। जहां न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया था। दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेले एक साल से ज्यादा हो गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कैसे खेलती हैं। हालांकि न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदान व दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा।
भारतीय टीम ने पहले ही दिखा दिया है कि वह जीत के भूखे हैं और वह जल्दी गोल करने के फायदे को अच्छी तरह समझ चुके हैं। भारतीय टीम कल के मैच में भी विपक्षी के डी में प्रवेश कर जल्दी गोल करना चाहेगी। एस.के. उथप्पा, एसवी. सुनील और आकाशदीप सिंह आक्रमण की कमान संभालेंगे।

Updated : 5 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top