बिजली जाने पर लाइनमैन और ऑपरेटर को पीटा

कर्मचारियों ने हड़ताल की दी चेतावनी
शिवपुरी। बैराड़ कस्बे में विगत दिवस बिजल गुल हो जाने पर गुस्साए नागरिकों ने डीपी पर काम कर रहे लाईनमैन की जमकर धुनाई कर दी। जैसे तैसे वह जान बचाकर भागा और कन्ट्रोल रूम पहुंचा तो लोगों ने कन्ट्रोल रूम पहुंचकर वहां बैठे ऑपरेटर की भी मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों पीडि़त कर्मचारियों ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया। साथ ही कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई ठप्प कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने आवेदन की जांच कर कल तीन नामजद आरोपियों सहित 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 294, 506 बी आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अगस्त को पुलिस थाने के पास लगा ट्रांसफार्मर फुक गया था। इस कारण कस्बे में अंधेरा छा गया था। जिसकी शिकायत नागरिकों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से की, लेकिन कोई कर्मचारी डीपी सुधारने के लिए नहीं पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश पनप गया। इसके बाद रात्रि में सहायक लाईनमैन लालाराम रजक अन्य कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचा और वह डीपी सुधारने का काम कर रहा था। जहां आरोपी लालता शर्मा, राकेश गोयल, महेश गुप्ता सहित 10 से 15 अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्होंने लालाराम को गालियां देना शुरू कर दी। बाद में वह मारपीट पर उतारू हो गये और उसकी जमकर धुनाई लगा दी। आरोपियों के चंगुल से बच कर लाइनमैन वहां से भागा और सीधा बिजली विभाग के कंट्रोल रूम पर पहुंच गया।
लाइनमैन का पीछा करते-करते आरोपी भी कन्ट्रोल रूम में पहुंच गए जहां उन्होंने ऑपरेटर बनबारी जाटव की भी धुनाई लगा दी। इसके बाद सभी कर्मचारी और पुलिस वहां पहुंच गई। जिन्होंने आरोपियों को खदेड़ा इसके बाद दोनों पीडि़तों ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया, लेकिन आवेदन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया तो बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। दबाव बढ़ता देख पुलिस ने कल सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।