Home > Archived > जयंती पर दुर्दशा की शिकार हुई गांधी प्रतिमा

जयंती पर दुर्दशा की शिकार हुई गांधी प्रतिमा

फूलमाला पहनाकर खिंचवाए फोटो

यादवेन्द्र मुदगल (सोनू)/कराहल। प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किए गए स्वच्छता अभियान की चारों और प्रशंसा की जा रही है जिसमें सामाजिक संगठन एवं राजनैतिक दल भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी के तहत गांधी जयंती के अवसर पर देश व प्रदेश सहित जिलेभर में भी सामाजिक संगठन, प्रशासन एवं राजनैतिक दलों ने साफ-सफाई की लेकिन इन सबके बीच जिले के कराहल विकासखण्ड में स्थित गांधी पार्क व गांधी प्रतिमा पर न ही प्रशासन का ध्यान गया और न ही राजनैतिक दलों या सामाजिक संगठनों का। हालांकि गांधी पार्क पर पहुंचकर गांधीजी की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर फोटो-सेशन कार्य अवश्य पूरा किया गया।
कराहल थाने के ठीक सामने ब्लॉक कॉलोनी में स्थित गांधी पार्क व गांधी प्रतिमा दुर्दशा का दंश झेल रही है। वैसे दो दिन पूर्व दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर यहां जयंती अवश्य मनायी गई जिसके तहत गांधीजी की प्रतिमा का पूजा अर्चना की और फूलमालाएं भी पहनाई गईं, साथ ही कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा फोटो सूटिंग का भी बखूबी निर्वहन किया गया। लेकिन किसी भी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन या फिर प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा गांधी जयंती के मौके पर इस पार्क की सफाई करवाने की किसी ने जहमत तक नहीं उठाई। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि कराहल विकासखण्ड में कार्यरत सामाजिक संगठन, राजनैतिक दल व प्रशासन स्वच्छता अभियान की जानकारी से अभी अनभिज्ञ है। नहीं तो जहां एक और देश, प्रदेश व जिले में स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं कराहल में इस अभियान को लेकर किसी की रूचि ही नहीं है जिसके चलते ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर भी गांधी पार्क की सफाई का जिम्मा किसी ने नहीं लिया और गांधी जयंती के मौके पर फूल माला पहनाकर अपनी जिम्मेदारियों से इतिश्री कर ली।
श्योपुर में भी हुआ गांधी प्रतिमा का अपमान
गांधी जयंती के एक दिन पूर्व ही श्योपुर में भी गांधीजी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा अपमानित किए जाने का मामला सामने आया था। शहर के हृदय स्थल एवं कोतवाली के सामने स्थित गांधी पार्क में वर्षों से स्थापित गांधी प्रतिमा पर गांधी जयंती के एक दिन पूर्व अज्ञात शरारती तत्वों ने कलर लगाकर विरूपित कर दिया जिसका नागरिकों एवं कांग्रेसियों ने भारी विरोध किया और कोतवाली में उक्त अज्ञात लोगों के इस कृत्य के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराया था, हालांकि इस मामले में अभी कुछ नहीं हुआ।

Updated : 4 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top