इराक में आत्मघाती हमला,24 लोगों की मौत

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के मुख्य शिया बहुल क्षेत्र में तीन आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक जांच चौकी में घुसने की कोशिश को पुलिस ने रोका,जिसके बाद हमलावरों ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया, जिसमें 24 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये हैं।
बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता साद मान ने आज कहा कि पड़ोस के कधीमिया के अदन स्क्वायर में कल रात तीन हमलावरों के द्वारा एक जांच चौकी को पार करने की कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों से झड़प हुई, जिसके बाद दो हमलावरों ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया जिसमें 24 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। तीन हमलावरों में से एक को पुलिस ने गोली मारी दी थी।
Next Story