भिण्ड में हुई झमाझम बारिश

भिण्ड। कल हल्की बूंदाबांदी के बाद आज गुरुवार को भिण्ड में झमाझम पानी की बरसात हुई, लगभग पौन घण्टा हुई बरसात में शहर के नाले, गली व सड़कें पानी से लवालब हो गईं। वहीं तापमान भी गिर गया है। लोगों के ठण्ड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े व रजाई निकल आए हैं। भिण्ड शहर में गुरुवार की शाम अचानक घनघोर बादल छा गए और बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ पानी बरसना शुरू हो गया, नगर की जाम नालियों के कारण सड़कों पर पानी भर गया, वहीं ग्रामीण अंचल में यह पानी किसानों की रवि फसल के लिए काफी लाभकारी साबित हो गया। वहीं खरीफ की फसल जो खलिहान व खेतों में रखी है, उन्हें भारी नुकसान है। वहीं जिन किसानों के पास स्वयं के सिंचाई के साधन हैं और वे खेतों में पलेवा कर चुके हैं, उनको भी सिर्फ इतना नुकसान है कि अब उनकी बोनी भी पिछड़ जाएगी। आर्थिक नुकसान भी है क्योंकि बिजली व ट्यूबवेल का पानी काफी मंहगा पड़ता है। कुछ किसानों ने दूसरों के ट्यूबवैल से पानी दिया है, उन्हें भी आर्थिक नुकसान है।

Next Story