Home > Archived > रूस करेगा 2018 फुटबॉल विश्वकप की मेजबानीः ब्लैटर

रूस करेगा 2018 फुटबॉल विश्वकप की मेजबानीः ब्लैटर

ज्यूरिख। 2018 में होने वाले फुटबॉल विश्व की मेजबान के बारे में बताते हुए निलंबित फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने रूस की मेजबानी देने पर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। ब्लैटर ने कहा कि 2018 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सौंपने का फैसला वोटिंग से पहले ही रूस को दे दिया गया था। यह 2010 में ही तय कर लिया गया था कि रूस को 2018 की मेजबानी दी जाएगी जबकि अमेरिका को 2022 की मेजबानी मिलेगी।
लेकिन मिशेल प्लातिनी कतर देश की तरफ हो गए जिसकारण अमेरिका से मेजाबनी छिन गई। यूएफा अध्यक्ष प्लातिनी और ब्लैटर इस समय फीफा से निलंबित हैं। हालांकि ब्लैटर ने फीफा में चल रहे संकट का जिम्मेदार प्लातिनी को ठहराया। ब्लैटर ने कहा कि फीफा संकट का जिम्मेदार प्लातिनी है।

Updated : 29 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top