बिहार में चौथे चरण के लिए 776 उम्मीदवार मैदान में

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में 55 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी एक नवम्बर को मतदान होगा I चौथे चरण में लगभग डेढ़ करोड़ मतदाता 776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण में 1,47,39,120 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 78,76,265 पुरुष और 68,62,426 महिला मतदाता हैं। चौथे चरण के लिए 776 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 57 महिलायें शामिल हैं। संख्‍या के हिसाब से सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुजफ्फरपुर जिले का कुरहनी विधानसभा सीट और सबसे कम चुनाव प्रत्याशी चंपारण जिले की केसरियो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के लिए बसपा ने सबसे ज्यादा 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है । इसके बाद भाजपा के 42 और आरजेडी के 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह सीपीआई से 21, सीपीएम से 09, कांग्रेस से 08, जेडी (यू) से 21, एनसीपी से 09, एलजेपी से 5, आरएलएसपी से 4, अन्य दलों से 313 और निर्दलीय 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आयोग के अनुसार मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोपालगंज जिले का भोरे है और क्षेत्र के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वाल्मीकिनगर है। मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम चम्मापरण जिले का लौरिया और क्षेत्र के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर है। चौथे चरण के लिए मतदान केंद्र बनाये जा रहे है और मतदान में 1,82,89 ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा।

Next Story