नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति को राष्ट्रपति मुखर्जी ने बधाई दी
X
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति चुने जाने पर विद्या देवी भंडारी को बधाई दी है। साथ ही राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के साथ करीबी और बहुआयामी संबंधों को और विकासित करना भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को भेजे अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैं भारत सरकार, यहां की जनता और अपनी तरफ से आपको नेपाल का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका चुनाव नेपाल के इतिहास में एक नाज़ुक मोड़ पर हुआ है। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में सभी नेपाली लोगों की आकांक्षाओं को समायोजित करते हुए नेपाल शांति, स्थिरता और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के साथ करीबी और बहुआयामी संबंधों को और विकासित करना भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी होने के नाते, नेपाल की सरकार और वंहा के लोगों की प्राथमिकताओं और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए भारत हर संभंव सहायता एवं सहयोग भविष्य में भी देता रहेगा। दोनों देशों के बीच के समझ और रिश्तों को और मजबूत करने के लिए मैं आपके साथ काम करने की इच्छूक हूं। इस अवसर पर मैं आपके निजी स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए कामना करता हूं।