दिवाली के बाद तृणमूल छोड सकते हैं मुकुल राय
X
कोलकाता। तृणमूल की मुख्य धारा से दरकिनार किये जाने के बाद अपने राजनीतिक भविष्य की राह तलाश रहे सांसद मुकुल राय काली पूजा के बाद तृणमूल को अलविदा कह सकते हैं। पार्टी छोडने के बाद वे अपनी नई पार्टी के गठन का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनो से मुकुल राय की नई पार्टी को लेकर अटकलें लगती रही हैं लेकिन मुकुल राय ने इस बारे में अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। बार-बार कुरेदे जाने के बावजूद उन्होंने अपनी भावी रणनीतिक के बारे में अब तक कुछ बताने से बचते रहे हैं और खुद को तृणमूल का योद्धा बता कर झेंप मिटाते रहे हैं। हालांकि पर्दे के पीछे वे अपनी भावी रणनीति की रूपरेखा भी तैयार करते रहे हैं। अब खबर है कि काली पूजा के बाद मुकुल राय तृणमूल से पूरी तरह नाता तोड कर नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैंŸ। उल्लेखनीय है कि गत जुलाई माह में राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के नाम से एक नई पार्टी गठन की विज्ञप्ति जारी की गई थी। अभी तक पार्टी के नाम पर किसी तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई है। यदि अक्तूबर के आखिर तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती तो इसी नाम से मुकुल राय की नई पार्टी अस्तित्व में आ सकती है।