रेत के ट्रेक्टर से मोटर साइकिल सवार की मौत
मुरैना/जौरा। जौरा कस्बे के मित्तल पेट्रोलपंप के सामने एमएस रोड पर सोमवार की सुबह रेत के ट्रेक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम का प्रयास किया। पुलिस ने टे्रक्टर को जप्त कर लिया है। जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।
ग्राम अलापुर निवासी सलीम खान कुर्रेशी 50 साल सोमवार की सुबह अपनी मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए एमएस रोड स्थित मित्तल पेट्रोलपंप की ओर जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ एक अन्य युवक भी सवार था। सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर बाइक सवार सलीम खान पेट्रोलपंप के सामने पहुंचें। वे अपनी बाइक को पेट्रोलपंप की ओर मोड़ रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे रेत के ट्रेक्टर ने उन्हें कुचल डाला। सलीम को कुचलने के बाद चालक ट्रेक्टर को लेकर मौके से भाग निकला। जिसे बाद में पुलिस ने बागचीनी चौराहे से पकड़ लिया। हालांकि चालक भागने में कामयाब रहा। हादसे के बाद मौके पर पहुंचें मृतक के परिजन ने शव को एमएस रोड पर रखकर चक्काजाम करना शुरू कर दिया। तब तक मौके पर एसडीओपी केडी सोनकिया सहित टीआई जौरा जेबीएस कुशवाह पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था।
भीड़भाड़ होती तो कई होते शिकार
हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त पेट्रोलपंप पर भीड़ नहीं थी। अन्यथा तेज रफ्तार में चले आ रहे बेकाबू ट्रेक्टर की चपेट में आने से कई लोग चोटिल और काल-कवलित होते।
हादसे का वीडियो व्हाट्सएप पर
मित्तल पेट्रोलपंप के ठीक सामने हुए हादसे के फुटेज पंप पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए। कैमरे से मिली हादसे की वीडियो कुछ घंटे बाद ही व्हाट्सएप पर आ गई।