पाक से दिल्‍ली पहुंची गीता, एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत

पाक से दिल्‍ली पहुंची गीता, एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत
X

नई दिल्ली | पंद्रह साल पहले भटक कर सरहद पार पहुंच गई आठ साल की मासूम बच्ची 23 साल की गीता के रूप में आज स्वदेश लौट आई। पाकिस्तान में 13 साल से ज़्यादा समय तक उसकी परवरिश करने वाले ईदी फाउण्डेशन के कर्ताधर्ता ईदी परिवार के पांच सदस्य भी गीता के साथ आये हैं। भारत सरकार ने उन्हें सरकारी मेहमान का दर्जा दिया है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान संख्या पीके-272 कराची से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर निर्धारित समय से 20 मिनट के विलंब से 10.40 मिनट पर उतरी। विमान कराची से करीब आधे घंटे विलंब से रवाना हुआ था। विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी पहले ही हवाई अड्डे पर पहुंच गये थे।
गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले बिहार के सहरसा निवासी शांति देवी और जनार्दन महतो पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं, लेकिन गीता को उनके हवाले करने से पहले गीता का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। गीता को हवाई अड्डे से विदेश मंत्रालय लाया जाएगा, जहां उसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में महतो परिवार से मिलवाया जाएगा। डीएनए परीक्षण में माता पिता की पुष्टि होने के पहले गीता को महतो को सौंपा नहीं जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक गीता के आते ही सबसे पहले उसके रक्त का नमूना लेकर उसे सीधे हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) भेजा जाएगा, जहां उसके डीएनए की जांच करायी जाएगी। महतो परिवार के रक्त के नमूने पहले ही डीएनए की जांच के लिये भेजे जा चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक दो दिन में उसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। रिपोर्ट में डीएनए का मिलान होने पर ही गीता को महतो परिवार को सौंपा जाएगा अन्यथा उसे दिल्ली और इंदौर स्थित अनाथ मूक बधिर लड़कियों की देखभाल करने वाली दो संस्थाओं में से किसी एक में रखा जाएगा।

Next Story