पाक में भूकंप से 70 से अधिक लोगों की मौत

इस्लामाबाद। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के कई हिस्सों में आज भूकंप के तेज झटके आये। वहीं पाकिस्तान में भूकंप से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा घायल हो गये हैं। भूकंप से भारी नुकसान को देखते हुए पाकिस्तान में सेना को तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में लगा दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटकों से पाकिस्तान में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सौ ज्यादा घायल हो गये हैं। मृतकों और घायलों का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। साथ ही आये भूकंप से यहां भारी नुकसान की खबर है।
पाकिस्तानी मौसम विभाग ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 8.1 थी,जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था।
इधर,उत्तर भारत में भी भूंकप के तगड़े झटके महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवा रोकनी पड़ी। हालांकि बाद में मेट्रो सेवा दोबारा शुरू कर दी गई। घबराए लोगों ने एक-दूसरे को फोन करना शुरू कर दिया। इस वजह से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की संचार सेवाएं भी प्रभावित हुईं। लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भूंकप के झटकों से हिल उठा। पाक मीडिया के अनुसार, इस्लामाबाद, पेशावर,लाहौर, रावलपिंडी समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में भूंकप के तेज झटकों से जनधन की भारी हानि होने की खबर है। वहीं भूकंप से पहले से बेहाल नेपाल में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वे ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। सर्वे ने इसका केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में जार्म नाम की जगह को बताया है।