Home > Archived > दिवाली पर मिल सकता है पूर्व सैनिकों को ओआरओपी का तोहफा

दिवाली पर मिल सकता है पूर्व सैनिकों को ओआरओपी का तोहफा

दिवाली पर मिल सकता है पूर्व सैनिकों को ओआरओपी का तोहफा
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को इस दिवाली ओआरओपी का तोहफा देने जा रही है। कई सालों से अटकी वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच सहमति बनने के बाद अब दिवाली से इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस से संबंधित सभी कागजी कामकाज पूरे किए जा चुके है, बिहार चुनाव खत्म होने का इंतजार है। इसके बाद सरकार ओआरओपी लागू करने की घोषणा कर देगी। सरकार दिवाली से पहले ही इसे लागू करने की योजना पर काम कर रही है।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करते हुए ओआरओपी का ऐलान कर दिया था। रत्रा मंत्री ने कहा था, 'हमने 40 साल पुरानी मांग पूरी करके अपना वादा पूरा कर दिया है।' सरकार के फैसले पर पूर्व सैनिकों ने संतुष्टि जताई थी।

Updated : 26 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top