चैंपियन्स लीग- आर्सनल ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हराया

नई दिल्ली। चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्सनल ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आर्सनल ने लीग में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आर्सनल के लिए ओलिवर गिरोड और मेसुट ओजिल ने आखिरी क्षणों में गोल किया।
अपने पहले दो मैचों में डिनामो जगरेब और ओलंपियाकोस से हार झेलने वाले आर्सनल ने गोलकीपर मैनुएल नेयुर की गलती से पहला गोल दागा। खेल के 77वें मिनट में जर्मन गोलकीपर फ्री किक को नहीं संभाल पाये और गिरोड ने गेंद जाली में उलझा दी। इसके बाद ओजिल ने हेक्टर बेलेरिन के क्रास पर गोल दागकर आर्सनल की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
अन्य मुकाबलों में चेल्सी ने डायनमो कीव के साथ गोलरहित ड्रा खेला जबकि मौजूदा यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना ने बेलारूस में बाटे पर 2-0 से जीत दर्ज की जबकि बेयर लेवरकुसेन ने जर्मनी में रोमा के खिलाफ 4-4 से रोमांचक ड्रा खेला।
