इंदिरा व लोहिया आवास के लाभार्थियों के खातों में शत प्रतिशत धनराशि हस्तांतरण के निर्देश

झांसी। इंदिरा और लोहिया आवास के लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित करते के निर्देश आयुक्त ग्राम विकास कामरान रिजवी ने सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस बात का ध्यान रहे कि कोई भी आवास वर्ष 2014-15 का चयनित न हो। यह निर्देश उन्होंने वीडीओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देते हुए मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान की समीक्षा की।
ग्राम विकास आयुक्त ने निर्देश दिये कि ऐसे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से लें जो पांच से 10 प्रतिशत कार्य करने पर पूर्ण हो जाएंगे। जिससे निर्माण की संख्या बढ़ सके। उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान के तहत जो तालाब टेकअप किये हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर लें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जहां अधिक संख्या में कार्य तो हो गये हैं परन्तु पूरा एक भी पूर्ण नहीं है। वहीं अनेक ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में सुधार लाने का कार्य किया जाए।
वीडियो कान्फ्रेसिंग एनआईसी झांसी से सीडीओ संजय कुमार ने झांसी में किये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जल योजना अभियान के तहत 10 तालाबों का सत्यापन कार्य पूण हो गया है। पांच एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इंदिरा आवास में लक्ष्य 1723 के सापेक्ष 1691 को पंजीकृत करा दिया गया है। इसके साथ ही 1338 खाते फीज कर दिये गये हैं। कुछ दिनों में सौ प्रतिशत राशि खातों में हस्तांतरित कर दी जाएंगी। इस मौके पर पीडीडीआर प्रहलाद सिंहए, डीसी मनरेगा विकास, रामकुमार खरे, साहिल सिद्दीकी, कपिल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।