इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा भवन व सड़क गुणवत्ता का परीक्षण: गुप्ता

भोपाल। सभी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज में शासकीय भवन और सड़क की गुणवत्ता परीक्षण की सुविधाएँ होना जरूरी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में दिये।
श्री गुप्ता ने इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा तकनीकी संचालनालय में बॉयोमेट्रिक मशीन लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहाकि विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्राध्यापक को ही बनाया जाये।बैठक में सिविल ब्रांच की लेब, महाविद्यालय भवन, छात्रावास, परिसर की सड़क की मरम्मत तथा बाउण्ड्री-वॉल निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रभारी प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल, अपर सचिव सुनील गुप्ता और संचालक तकनीकी शिक्षा आशीष डोंगरे भी उपस्थित थे।
Next Story