Home > Archived > रूसा करेगा ग्वालियर सहित तीन विश्वविद्यालयों का विकास

रूसा करेगा ग्वालियर सहित तीन विश्वविद्यालयों का विकास

स्वशासी महाविद्यालय शहडोल बनेगा विश्वविद्यालय
प्रदेश को मिले 269 करोड़

भोपाल। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) में प्रदेश को 6 कम्पोनेंट में 269 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से इस वित्तीय वर्ष में 134 करोड़ 50 लाख और इतनी ही राशि अगले वित्त वर्ष में मिलेगी। पं. एस.एन. शुक्ला शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल का उन्नयन विश्वविद्यालय के रूप में किया जायेगा।
वहीं रूसा में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना विकास के लिए इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। इसके लिये 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वीकृत राशि का सदुपयोग समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि निर्देश वही दें, जो पूरे हो सकें। निर्देश जारी होने के बाद उनका क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मॉनीटरिंग सख्त हो, लेकिन उसके लेवल कम हों।
रूसा में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना विकास के लिये इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। प्रत्येक को 20-20 करोड़ रुपये मिलेंगे। पाँच नवीन आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। यह कॉलेज श्योपुर, झाबुआ, हरदा, डिण्डोरी और उमरिया में बनेंगे। प्रत्येक को 12-12 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय देपालपुर और सीहोरा का उन्नयन आदर्श महाविद्यालय के रूप में किया जायेगा। इन्हें चार-चार करोड़ रुपये दिये जायेंगे। धार में नया इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा। इसके लिये 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। तीस महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा केके सिंह, परियोजना संचालक रूसा अजीत कुमार, इग्नू दिल्ली के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय डॉ. संगीता शुक्ला सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Updated : 15 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top