Home > Archived > रियो ओलम्पिक में देश के लिए स्वर्ण जीतना लक्ष्यः जोकोविक

रियो ओलम्पिक में देश के लिए स्वर्ण जीतना लक्ष्यः जोकोविक

रियो डी जेनेरियो | इस साल के अमेरिकी ओपन विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्वीकार किया कि उनका अगल लक्ष्य अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक को मैं खास तवज्जो देने वाला हूं क्योंकि मेरा अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।
जोकोविच ने रियो ओलंपिक से पहले लंदन ओलंपिक में पोडियम तक संपंन नहीं कर पाए । हालांकि वह 2008 में हुए लंदन ओलंपिक में पुरुष एकल मैच में अपने देश के लिए कांस्य पदक जीतने में सफल हुए थे। जोकोविच ने आगे कहा कि हर कोई ओलंपिक में हिस्सा बनाना चाहता है और मैं भी इसका हिस्सा बनने के लिए खुश हूं। मैं अपने देश के लिए फिर से ओलंपिक खेलना चाहता हूं और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करूंगा। जोकोविच ने आगे कहा कि मैं रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंकने के लिए भी तैयार हूं।

Updated : 15 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top