युवाओं की सोच से ही स्मार्ट बनेगा शहर
स्मार्ट सिटी को लेकर सेमीनार आयोजित
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के रूप में ग्वालियर शहर प्रबुद्धजनों और युवाओं की सोच तथा शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप ही विकसित होगा। जब हमारा शहर ग्वालियर स्मार्ट सिटी बन जाएगा तो उसमें बड़े-बड़े उद्योग आएंगे। इसके साथ रोजगार के साधन भी मिलेंगे और नागरिकों को अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह विचार महापौर विवेक शेजवलकर ने बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी में ग्वालियर स्मार्ट सिटी को लेकर आयोजित सेमिनार में युवओं को सम्बोधित करते हए व्यक्त किए। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टीनेंट जनरल वी.के. शर्मा, मुख्य वक्ता के रूप में सुधीर कृष्णन सहित यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे।
महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में जनता के सुझावों के अनुरूप ही कार्य होगा। हम सभी अपने देश को विकसित देखना चाहते हंै, लेकिन यह तब ही संभव है, जब हमारे देश के ज्यादा से ज्यादा शहर विकसित हों। अत: मेरा सबसे आग्रह है कि सभी युवा साथी अपने शहर को कैसा देखना चाहते हंै। इसके लिए अधिक से अधिक सुझाव दें।
पानी के मूल्य को समझना होगा: कृष्णन
कार्यक्रम में सुधीर कृष्णन ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हम सबको पानी के मूल्य को समझना होगा तथा जहां भी पानी उपलब्ध है, उसका बेहतर से बेहतर उपयोग एवं शत प्रतिशत रिसाइक्लिंग को अपनाना होगा क्योंकि आने वाले दिनो में वे ही देश अथवा शहर विकसित माने जाने जाएंगे, जो पानी को लेकर आत्म निर्भर होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पहले लोगों की सोच को स्मार्ट होना होगा।