पुल की दीवार गिरने में नगर निगम की लापरवाही

भोपाल। भारत टाकीज के पास पुल की दीवार मंगलवार की सुबह गिर जाने से तीन की मौत के बाद बुधवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताया है। पीडब्लूडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि पुल की दीवार कमजोर है, इसको लेकर पहले ही नगर निगम को जानकारी दे दी गई थी। साथ ही पुल की दीवार को अनफिट बताते हुए उपयोगिता के लिये एनओसी नहीं दिया गया था और इस संबंध में की गई कार्रवाई से नगर निगम को अवगत कराया जा चुका था। जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग ने निरीक्षण के दौरान ही पुल के निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे और इस कारण से ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया गया है। इसके बावजूद नगर निगम ने समय रहते झुग्गी नहीं हटवाई है। वहीं नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि हम उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच कर रहे हैं।

Next Story