Home > Archived > जंगल चरने गई लाखों की भैंसें चोरी

जंगल चरने गई लाखों की भैंसें चोरी

श्योपुर। जिलान्तर्गत अगरा थाना क्षेत्र के जंगल में चरने गई लाखों रुपए कीमत की 16 भैंसों को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने भैंस मालिक की शिकायत पर एक संदेही समेत आधा दर्जन अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खाड़ी में सिद्धार्थ पुत्र लालाराम गुर्जर 55 साल की 16 भैंसें रोजाना की तरह विगत दिवस जंगल में चराने गया था तथा वह भैंसों को जंगल में छोड़कर घर खाना खाने आ गया था, तभी पीछे से कोई अज्ञात चोर भैंसों को हांक ले गया। सिद्धार्थ समेत परिवार के लोगों ने जंगल सहित आसपास तलाशा, किन्तु उनका सुराग नहीं लग सका, इसके बाद सिद्धार्थ ने अगरा थाने में आशाराम गुर्जर निवासी बिचपई समेत अज्ञात बदमाशों पर संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संदेही आशाराम गुर्जर समेत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Updated : 14 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top