जमीन विवाद मेंं चले लाठी-गंडासे
12 घायल, क्रॉस प्रकरण दर्ज
श्योपुर। जर, जोरू और जमीन के लिए व्यक्ति किसी भी हद से गुजर सकता है, ऐसा ही एक मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूनावदा में प्रकाश में आया, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-गंडासे चले, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के फरियादियों की रिपोर्ट पर आसन्न मामले कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गुरुनावदा के टपरा में रमेश नट व काडूलाल नट के परिवार में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है तथा उक्त रंजिशन पर दोनों परिवार के लोगों में मुंहवाद हो गया, जो कहासुनी के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष से चले लाठी-गंडासों में एक पक्ष से रमेश प्रहलाद, रामकल्याण, महावीर, बल्लू व रामअवतार तथा दूसरे पक्ष से काली, देशराज, काडू़, घनश्याम घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से फरियादी रमेश पुत्र मांगीलाल नट 60 साल की रिपोर्ट पर आरोपी रोशन, श्यामलाल, घनश्याम, देशराज, काडू तथा दूसरे पक्ष से काड़ू पुत्र गंदीलाल नट की रिपोर्ट पर आरोपी प्रहलाद पुत्र रामअवतार व रमेश के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
तार जोडऩे पर झगड़ा
मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में बिजली का तार जोडऩे की बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी विनोद पुत्र हंसराज सिह भदौरिया 28 वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश मीणा, रामजीलाल व जगदीश मीणा के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।