बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी

पटना | पांच चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है और सुबह 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। पहले चरण के तहत समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमूई जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से जारी इस मतदान में सुबह 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। समस्तीपुर जिले में 25.77 प्रतिशत, बेगूसराय में 28.28 प्रतिशत, खगड़िया में 34.43 प्रतिशत, भागलपुर में 24.94 प्रतिशत, बांका में 28.90 प्रतिशत, मुंगेर में 25.41 प्रतिशत, लखीसराय में 27.25 प्रतिशत, शेखपुरा में 25.08 प्रतिशत, नवादा में 26.03 प्रतिशत और जमूई जिले में 30.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ कुल 1,55,073 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है जिनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं 55,902 राज्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। जिन इलाकों में आज मतदान जारी है वहां हवाई निगरानी के लिए 5 हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है और पहाड़ी इलाके में निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ दियारा इलाके में 33 मोटरयुक्त नौकाओं के जरिए गश्त की जा रही है।
मतदान के लिए बनाए गए कुल 13,212 मतदान केंद्रों पर 63,624 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है। बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बनाए गए 13,212 मतदान केंद्रों में से 7,384 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जबकि 2,255 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ते हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कुल 13,212 कंट्रोल यूनिट और 14,413 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गयी है। मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में गंभीर रूप से घायल होने पर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के वास्ते एक एयर एंबुलेंस का इंतजाम भी है।
बिहार के दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में कुल 1,35,72,339 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 1,35,55,260 सामान्य मतदाता और 17,079 सेवा मतदाता हैं। सामान्य मतदाताओं में 72,37,253 पुरुष, 63,17,602 महिला और 405 तीसरे लिंग के हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से इन 49 विधानसभा क्षेत्रों में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा और बरबिघा सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से इन 49 विधानसभा क्षेत्रों में चकाई सबसे बड़ा और भागलपुर सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है।
नक्सल प्रभावित इलाकों और सुरक्षा के मद्देनजर तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराहन 3 बजे और अलौली, बेलदौर, कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराहन 4 बजे तथा बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में भाग्य आजमा रहे 583 उम्मीदवारों में 54 महिलाएं हैं। समस्तीपुर, मोरवा, मोहिद्दीनगर, रोसडा, बछवाडा, बेगूसराय, खगड़िया, परबत्ता, बिहपुर, अमरपुर, धोरैया, कटोरिया, गोविंदपुर और चकाई में एक से अधिक महिला उम्मीदवार हैं। समस्तीपुर जिले के मोरवा और मोहिद्दीनगर विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक और नवादा जिला के वारसलिगंज में सबसे कम है। बिहार में बसपा का कोई खास जनाधार नहीं है लेकिन इस पार्टी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की इन 49 सीटों पर सबसे अधिक 41 उम्मीदवार उतारे हैं।
इन 49 सीटों पर भाजपा ने 27 उम्मीदवार, भाकपा ने 25, जदयू ने 24, राजद ने 17, लोजपा ने 13, माकपा ने 12, कांग्रेस ने आठ, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और राकांपा ने छह-छह, अन्य पंजीकृत एवं गैर मान्यताप्राप्त दलों ने 210 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं तथा इनके साथ-साथ 194 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।