Home > Archived > छौंड़ा गांव के कुएं में मिला शव

छौंड़ा गांव के कुएं में मिला शव

मृतक की कमर में बंधा था घन व रस्सी से बंधे थे पैर

ग्वालियर। पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छौंड़ा गावं में हाथ व पैर बंधा हुआ शव कुआं में मिला है। इसकी जानकारी मिलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुआं से निकाल कर अंत:परीक्षण के लिए भेज दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार छौंड़ा गांव के रहने वाले मुकेश पाण्डे ने बताया कि नितिन शर्मा के क्रेशर के पास स्थित कुआं में एक शव पड़ा हुआ है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुआं से बाहर निकलवाया। बताया गया है कि शव करीब चार दिन पुराना है तथा शव के पैर रस्सी से बंधे हुए थे एवं उसकी कमर में करीब दस किलो बजनी घन भी बंधा हुआ था। मृतक की उम्र करीब बीस से पच्चीस वर्ष है। मृतक नीली शर्ट व मटमेला जींस, लाल चड्डी पहने हुए था। बताया गया है कि मृतक के बांई कलाई पर दिल का निशान बना है तथा हरचण गुदा हुआ है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अंत:परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Updated : 12 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top