Home > Archived > नेपाल: सुशील कोइराला को हराकर केपी शर्मा नए PM चुने गए

नेपाल: सुशील कोइराला को हराकर केपी शर्मा नए PM चुने गए

नेपाल: सुशील कोइराला को हराकर केपी शर्मा नए PM चुने गए
X


काठमांडू. नए संविधान के बाद नेपाल ने अपना नया प्रधानमंत्री भी चुन लिया है। रविवार को 558 मेंबर वाली संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनीफाइड मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (CPN-UML) के नेता खडग प्रसाद शर्मा ओली को नए पीएम को तौर पर चुना। केपी शर्मा ने नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को हराया है।
इससे पहले शनिवार को सुशील कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। वह फरवरी 2014 में नेपाल के पीएम चुने गए थे। उनके शासनकाल में नेपाल में नए संविधान को मंजूरी दी गई। इसके बाद पार्टी ने कोइराला को दोबारा पीएम पद के लिए कैंडिडेट बनाने का फैसला किया। जानकारों के मुताबिक, ओली को 14 राजनीतिक पार्टी के 321 सांसदों और एक इंडिपेंडेंट एमपी का समर्थन हासिल था।

Updated : 11 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top