Home > Archived > रानी की 'मर्दानी' का बनेगा सीक्वल

रानी की 'मर्दानी' का बनेगा सीक्वल

रानी की मर्दानी का बनेगा सीक्वल
X

मुंबंई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वल बनाया जा सकता है।
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ वर्ष 2014 में रिलीज़ हुई थी। खबर है कि यशराज बैनर अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना रहा है। ‘मर्दानी’ के निर्देशक प्रदीप सरकार का कहना है,"हमें अभी स्क्रिप्ट के स्तर पर काम करना है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि हम इस फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं।"
गौरतलब है कि यह फिल्म देह व्यापार और मानव तस्करी की समस्या पर आधारित थी। ‘मर्दानी’ ने टिकट खिड़की पर हालांकि औसत व्यापार हीं किया था, लेकिन फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय को सराह गया था। ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था।


Updated : 9 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top